Search
Close this search box.

अवैध रूप से बिक्री करने डंप किए शराब के जखीरा पर पड़ा खैरागढ़ पुलिस का छापा आरोपी गिरफ्तार

अवैध रूप से बिक्री करने डंप किए शराब के जखीरा पर पड़ा खैरागढ़ पुलिस का छापा आरोपी गिरफ्ताररोपी नाबालिको को रुपया का लालच देकर करता था शराब तस्करी में संलिप्त

खैरागढ़ । जिले में पुलिस कप्तान त्रिलोक बंसल (I.P.S.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे, पुलिस अनुभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब पर अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में दिनांक 10 फरवरी फरवरी 2024 को मुखबिर सूचना के आधार पर रेड कार्यवाही कर आरोपी बॉबी रजक पिता ईश्वरी रजक उम्र 22 साल सकिन बाजार अतरिया थाना खैरागढ़ जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई को नहर नाली के नीचे मैदान ग्राम बाजार अतरिया के पास अवैध रूप से डंप किए शराब की ढेरी पर रेड किया गया, जहां आरोपी द्वारा शराब बिक्री हेतु नाबालिग बच्चों को दुष्प्रेरित करते मिला आरोपीगण बाबी रजक, शंकर देवार मौके से फरार हो गया, नाबालिग बच्चे के निशानदेही पर आरोपी द्वारा झोपड़ी के पास 60 पौवा तथा डबरी के पानी के अंदर बोरी में छिपाकर डंप किए 140 पौवा देसी प्लेन शराब मात्रा 36.000 बल्क लीटर कीमती 1600 ₹ को जप्त कर आरोपी के खिलाफ थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 59/2024 धारा 34(2)42 आबकारी एक्ट 78 किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत कार्यवाही किया गया| प्रकरण में एक अन्य आरोपी फरार है जिनका सरगर्मी से तलाश जारी है| गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज भेजा गया|

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश देवदास, उपनिरीक्षक वीरेंद्र चंद्राकर, सहायक उपनिरीक्षक शंकर कारूनिक, आरक्षक 746 ईश्वरी बंजारे आरक्षक 1255 शिवलाल वर्मा , आरक्षक 156 प्रदीप यादव, आरक्षक 330 अजय सिदार एवं महिला आरक्षक क्रमांक 431रानी साहू का विशेष योगदान रहा

 

 

थाना क्षेत्र में अवैध जुआ शराब पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है आगे भी कार्यवाही जारी रहेगा 

                          निरीक्षक राजेश देवदास
                           थाना प्रभारी खैरागढ़

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
February 2024
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
26272829  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!