लोकसभा चुनाव की तैयारी में भाजपा : भाजपा से आठ नामों की चर्चा सर्वाधिक

लोकसभा चुनाव की तैयारी में भाजपा : भाजपा से आठ नामों की चर्चा सर्वाधिक

 

दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ

 

छुईखदान । विधानसभा चुनाव निपटने के बाद अब लोक सभा चुनाव की तैयारी सियासी दलों ओर प्रशासनिक महकमो में सर्वाधिक है ओर इसी तैयारी के चलते इसी माह मे लगभग लोक सभा प्रत्याशी का नाम तय हो सकते है

बता दे की विधानसभा चुनाव मे इस बार भाजपा ने नए चहेरे को मौका दे कर और नए चहेरे का फार्मूला ले कर सफल रही ।

सूत्रों से पता चला है की भाजपा पार्टी इस बार छत्तीसगढ़ को
11 लोक सभा सीटों मे नये चेहेरे को भी मौका दे सकती है
भाजपा से कई लोगो ने अपनी दावेदारी पेस करने की फिराक मे है लेकिन राजनांदगांव लोक सभा मे भाजपा से इन 7 नामो की चर्चा सर्वाधिक हो रही है जिसमे वर्तमान सांसद संतोष पांडेय का नाम है पार्टी अगर उनको रिपिट करती है तो उनकी दावेदारी मजबूत मानी जाएगी ।

वही अगर भारतीय जनता पार्टी पुराने चेहेरे को अगर मौका देती है तो उसमे पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ओर पूर्व सांसद अभिषेक सिंह की चर्चा सर्वाधिक है

अगर भाजपा नए चहेरे को मौका देती है तो नीलू शर्मा प्रदेश प्रवक्ता और कमल सोनी जिला भाजपा के पूर्व सोसल मीडिया प्रभारी और विक्रांत सिंह जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजनांदगांव एवं छुईखदान सियासत के राजा एवं दो बार के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष,जिला भाजपा उपाध्यक्ष गिरिराज किशोर दास वैष्णव घममन साहू जिला भाजपा अध्यक्ष जैसे इनके नामों की चर्चा राजनांदगांव लोकसभा मे सर्वाधिक है जिसमे नए चेहरों मे दावेदारी की काफी जोशीला अनुभव एवं तैयारियां देखने को मिल रही है ।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज