शराबी शिक्षक स्कुल के भीतर सरेआम चखना के साथ पिया शराब : विडीयो आया सामने

शराबी शिक्षक स्कुल के भीतर सरेआम चखना के साथ पिया शराब : विडीयो आया सामने

यह पूरा मामला है बिलासपुर जिला के मस्तूरी ब्लॉक क्षेत्र के मचहा प्राइमरी स्कूल का

///राजधानी से जनता तक///रायपुर/// छत्तीसगढ़ में एक शराबी शिक्षक का वीडियो सामने आया है। जिसमें वे स्कूल टाइम में महिला हेडमास्टर के सामने खुलेआम चखना के साथ शराब पीते हुए नजर आ रहा है।

छत्तीसगढ़ में एक शराबी शिक्षक का वीडियो सामने आया है। जिसमें वे स्कूल टाइम में महिला हेडमास्टर के सामने खुलेआम चखना के साथ शराब पीते हुए नजर आ रहा है। स्कूल प्रांगण में उसके हरकत को मना करने पर टीचर धौंस दिखाते हुए बीईओ, डीईओ और कलेक्टर से शिकायत कर देने की बात कही। इतना ही नहीं वीडियो बनाने वाले को धौंस दिखाते हुए कह रहा है कि अच्छे से वीडियो बनाओ, उसमें ये सब चीज दिखना चाहिए। उसने यह भी कहा कि जिससे भी शिकायत करना चाहते हो कर लो, मैं किसी से डरता नहीं हूं। यह पूरा मामला बिलासपुर जिला के मस्तूरी ब्लॉक क्षेत्र के मचहा प्राइमरी स्कूल का है।

बुधवार सुबह स्कूल समय में एक टीचर अपने जेब में शराब के साथ चखना लेकर शाला पहुंचा। वे बच्चों के सामने अजीब हरकतें कर रहा था। इस दौरान स्कूल में प्रधान पाठक तुलसी चौहान और स्टूडेंट्स अपने कक्ष में थे। सभी अपने-अपने कामों पर लगे हुए थे। सहायक शिक्षक पद पर पदस्थ संतोष कुमार केवट प्रधान पाठक के सामने बैठककर शराब पीने लगा। वहां मौजूद एक युवक वीडियो बनाने लगा।

टीचर के जेब में शराब की बोतल देखकर वीडियो बनाने वाले युवक ने सवाल पूछा तो शराबी टीचर ने धौंस दिखाते हुए कहा हमारी मर्जी हम कुछ भी करें, आप क्या कर लेंगे? मैं रोज पीता हूं। कुछ प्रॉब्लम? मेरे पास सब कुछ है। उसने वीडियो बनाने वाले को कहा कि आपको कोई दिक्कत है क्या? इस दौरान प्रधान पाठक के सामने धौंस दिखाते हुए शराब की बोतल खोल पैक बनाने लगा। वहीं स्कूल लगने का समय सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े 11 बजे तक है। शिक्षक लगभग साढ़े 10 बजे पंहुचा है।

नशे में धुत टीचर कार्यालय कक्ष से बाहर निकलकर बच्चों को छुट्टी हो गई सब घर जाओ कहते हुए भागने की कोशिश की। इस मामले में शाला के प्रधान पाठिका तुलसी चौहान ने कहा कि स्कूल में सहायक शिक्षक का यह कृत्य बेहद ही निंदनीय है। इस पर सख्त कार्रवाई होने की बात कही। वहीं मामले की जानकारी डीईओ टीआर साहू को दी गई। उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया और जांच कर कार्रवाई करने की बात कही। इसके साथ ही तत्काल शिक्षक को निलंबन करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज