Search
Close this search box.

बागेश्वर धाम सरकार के तर्ज पर माँ संतोषी मंदिर गोड़म में एक और तेजस्वी महराज का हुआ आगमन….।

राजधानी से जनता तक

गोड़म।। वर्तमान समय मे ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार को नहीं जानता है,, इनके पास हर व्यक्ति अपने बारे मे जानने के लिए पहुंचते है, और धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा उस व्यक्ति का पूरा जानकारी परचा के माध्यम से खोल दिया जाता है, ठीक वैसे ही एक और महराज जी है जो सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले के ग्राम गोड़म मे है, जहाँ संतोषी माता का मंदिर विराजमान है,आपको बता दें अजय उपाध्याय महराज अपने शिष्यों के साथ रहा करते है, वैसे तो इन्हे यहाँ रहते हुए कई साल हो गए है, लेकिन इनके बारे उतने लोगों को पता नहीं था , लेकिन धीरे -धीरे उनके बारे मे काफ़ी लोगों को पता चला की, इस गांव मे एक महराज जी है, जोकि कोई लोग बाहर से आते है उनके जीवन के बारे मे पूरा परचा खोल दिया जाता है, ठीक वैसे ही हमने भी वहाँ सच्चाई जानने के लिए पहुचे तो, वहाँ पर अन्य जिलों व बाहर के गांव से आये हैँ जब लोगों से, पूछा की यह जो महराज है, किस तरह के है, तो उन्होंने कहाँ की हमारे जीवन की पूरी बाते वह परचा के माध्यम राज खोल दिया है, और किसी तरह का कष्ट होगा तो उनका भी निवारण बता दिया जाता है, अब ऐसे हमने कई लोगों से जानना चाहा तो उनका भी कहना था की महराज जी हमारे बारे मे सब सच बता दे रहे हैं,, यह कोई चमत्कार से कम नहीं हैं, और ग्रामीणों का कहना है की उन महराज जी के ऊपर माँ संतोषी और बजरंगबली का आशीर्वाद हैं, जिनके वजह से वह लोगों के बारे मे सब कुछ बता देते हैं…..

Prakash Jaiswal
Author: Prakash Jaiswal

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!