Search
Close this search box.

सतनामी समाज के पाँच रत्नों का सम्मान तेलासीपुरी धाम में मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णुदेव साय जी के करकमलों से

टोपू चंद गोयल

12 अक्टूबर 2024 को गुरु दर्शन मेला तेलासीपुरी धाम में सर्वोच्च गुरु गोसाई श्री आसमदास साहेब गुरु गद्दी नसिंन तेलासीपूरी धाम के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी ,केबिनेट मंत्री श्री दयालदास बघेल, केबिनेट मंत्री श्री टंक राम वर्मा जी ,जांजगीर चापा के लोकप्रिय सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े जी ,मुंगेली विधायक श्री पुन्नुलाल मोहले जी अहिवारा विधायक राजमहंत डोमन लाल कोरसेवाड़ा जी व जिला बलौदाबाजार के समस्त जिला प्रशासन व हजारो सामाजिक बन्धुओ एवं समाज के दर्जनों राजमहंत व प्रबुद्ध जनों के समक्ष सतनामी समाज के पाँच रत्नों को विभिन्न सम्मान से सम्मनित किया गया जिसमें सर्व श्री पद्मश्री राधेश्याम बारले जी को छत्तीसगढ़ सतनामी रत्न सम्मान, श्री शशि सतनामी , श्री द्वारिका बर्मन ,तथा श्री यशवंत सतनामी जी को भी कला साधक सम्मान एवं सतनामी समाज में उत्कृष्ट कार्य के लिए ग्राम सुरकी बेमेतरा के सेवा निवृत टी आई श्री ध्रुव कुमार मार्कण्डेय जी को सामाजिक समरसता सम्मान से सम्मानित किया गया सम्मान में शाल ,श्रीफल, मोमेंटो, व अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस पर बेमेतरा भाजपा युवा नेता राजेश मार्कण्डेय जी द्वारा गुरु गोसाई श्री आसमदास साहेब गुरु, मुख्यमंत्री व वरिष्ठ जनो का आभार व्यक्त किया गया तथा सभी सम्मान प्राप्तकर्ताओं को बधाई दी गयी।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!