बीजेपी सरकार में किसानों को एक मुश्त 3100 समर्थन मूल्य,टोकन और बारदाना मिले :- वाल्मिकी वर्मा

राजधानी से जनता तक जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम

युवा कांग्रेस ने कहा किसानों और युवाओं को इस सरकार में हो रही बहुत दिक्कत…

कवर्धा:- भारतीय युवा कांग्रेस विधानसभा कवर्धा के बोडला ब्लॉक में सांकेतिक घेराव कर 11 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार बोडला को सौंपा गया। युवा कांग्रेस विधानसभा कवर्धा अध्यक्ष वाल्मिकी वर्मा ने बताया कि किसानों को एक मुश्त धान समर्थन मूल्य 3100,टोकन,धान खरीदी केंद्रों में बारदाने की समस्या को उजागर करते हुए किसानों की पीड़ा को उजागर किया,किसानों का सीमांकन, रिकार्ड दुरुस्त जैसे अन्य कार्य,युवाओं के लिए 5700 शिक्षक भर्ती,बेरोजगारी भत्ता,महिलाओं की सुरक्षा हेतु पोड़ी शराब भट्टी हटाया जाए,अपराध पर अंकुश लगाए जाने की बात कही। वहीं युवा कांग्रेस समन्वयक कवर्धा अश्वनी वर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार में देवी देवता संरक्षित और आम जनता सुरक्षित नहीं है,बेलगाम अपराध हो रहे है,दिन दुगनी और रात चौगुनी हो रही हैं,बोडला में मा काली,शिव जी के मूर्ति चोरी के आरोपी पर कार्यवाही किया जाए,गौ वंश के लिए व्यवस्था,मुख्य सड़कों को सुधार,छात्रों के लिए सिटी बस,छात्रवृत्ति में वृद्धि,आय जाति निवास तत्काल बनाए,पर्यटक स्थलों का सुध लिया जाए,स्कूलों में शिक्षकों की कमी,शौचालय,सी.सी रोड, बाउंड्रीवाल सहित जर्जर भवन को पुनः बनाए जाए की मांग करते है।हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो जल्द ही उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में प्रमुखरूप से अम्मर वर्मा, सावित्री साहू, शिवप्रसाद वर्मा,दीपक मागरे,परमेश्वर मानिकपुरी,दीपक ठाकुर,शिवेंद्र वर्मा,रामगोपाल वर्मा,धनराज वर्मा,नारद चंद्रवंशी,हेमंत ठाकुर,कामू बैगा,कीर्ति केशरवानी,पुरन मानिकपुरी,सूरज वर्मा,आनंद चंद्रवंशी,अजय वर्मा,लक्षकुमार वर्मा,कलप पात्रे,जलेश बघेल,गजेंद्र वर्मा,गिरधर लहरे,मुकेश सेन,रामनारायण वर्मा,मनीष टंडन,मुकेश नेताम,मानस ध्रुर्वे,मुकेश नेताम,पुरुषोत्तम चंद्रवंशी,लुकेश वर्मा,संजू वर्मा,शालनी बंजारे,प्रीतम सिन्हा,महेश ध्रुर्वे,शिवकुमार वर्मा,चंद्रकुमार चंद्रवंशी,संदीप वर्मा, जीवन वर्मा,चतुर वर्मा,लेखाराम वर्मा,अवधराम वर्मा,जलेश चंद्रवंशी, राजेश वर्मा,नदकुमार,प्रहलाद ध्रुवे,बालमुकुंद वर्मा,कोमल वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

टॉप स्टोरीज