जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 11 से निर्दलीय प्रत्याशी तुलसी राहुल सोनवानी का एक तरफा दावेदारी

रविन्द्र टंडन/मस्तुरी – जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 से निर्दलीय प्रत्याशी तुलसी राहुल सोनवानी का एकतरफा दावेदारी देखा जा रहा है। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 मे चुनाव चिन्ह बैल गाड़ी छाप मिला है। ग्राम गतौरा के कंकालिन माता का पूजा अर्चना कर चुनाव प्रचार का शुभारंभ किया।

प्रत्याशी तुलसी राहुल सोनवानी ने ग्राम गतौरा,मुड़पार और नवागांव का सघन दौरा कर डोर टू डोर लोगो से मिल कर वोट मांगा। वही पूर्व जिला पंचायत सभापति राहुल सोनवानी के कार्य से क्षेत्र के सभी जनता प्रभावित है।

अपने जिला पंचायत क्षेत्र में कई विकास कार्य करा कर लोगो को सुविधा मुहैया कराया। जिससे लोगो मे काफी उत्साह है। क्षेत्र की जनता राहुल की पत्नी को सब प्रत्याशी के रूप में देखना चाहते है।

वही अन्य पार्टियों में गैर क्षत्रियता का उम्मीदवार होने से चुनाव जीतने के आसार बढ़ गया है।

Ravindra Tandan
Author: Ravindra Tandan

error: Content is protected !!