राजधानी से जनता तक । जांजगीर-चांपा । सहज-सरल , मृदुभाषी और सेवा भाव रखने वाली इंजीनियर मंजूषा पाटले अब किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं । जिला पंचायत जांजगीर-चांपा क्षेत्र क्रमांक – 12 नवापारा की प्रत्याशी मंजूषा पाटले जो कि राजनीति में पहली बार अपनी भाग्य अजमा रही हैं । उन्होंने नामांकन दाखिल करने के बाद ही बिना वक्त गंवाए अपनी जनता-जनार्दन से घर-घर जाकर संपर्क साधना शुरू कर दिया और आज उन्होंने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 नवापारा में कार्यालय का उद्घाटन कर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया । कार्यालय का उद्घाटन सुप्रसिद्ध तांत्रिक और अंचल के जाने-माने संत सुरेन्द्र नाथ के करकमलों द्वारा हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में लोग उमड़े । दैनिक समाचार-पत्रों से सम्बद्ध तथा दैनिक राजधानी से जनता तक के संपादकीय लेखक शशिभूषण सोनी से चर्चा करते हुए इंजीनियर मंजूषा पाटले ने कहा कि मुझे अपने क्षेत्र की जनता का अपार स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा हैं, जिस तरह जनता ने रक्त तिलक किया मैं अविभूत हूं , मेरे गुरु स्वामी सुरेन्द्र नाथ जी के आशीर्वाद और प्रेरणा से मैंने राजनीति में आने का निर्णय लिया मैं अपने गुरुदेव के वचनों को आदेश समझकर पालन करते हुए राजनीति नहीं , सेवा करूंगी यह मेरा अपनी क्षेत्र की जनता से वादा हैं ।
राजनीति में पहली बार हाथ आजमाने वाली मंजूषा ।
जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही हैं , राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज होती जा रही हैं । ज़िला जांजगीर-चांपा की प्रत्याशी मंजूषा पाटले जो कि राजनीति में पहली बार हाथ आजमा रही हैं । उन्होंने नामांकन दाखिल करने के बाद ही बिना वक्त गंवाए अपनी जनता से संपर्क साधना शुरू कर दिया था । सबसे आश्चर्य की बात ये रही कि सैकड़ों लोगों ने मंजूषा को रक्त तिलक कर अपना समर्थन दिया । शशिभूषण सोनी ने बताया कि हैं कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के बाद यह पहली बार किसी व्यक्ति को रक्त तिलक कर उसे क्षेत्र की जनता-जनार्दन ने अपना समर्थन जताया हैं । जनता का ऐसा प्यार और समर्थन पाकर मंजूषा पाटले भावुक हो गईं और कहा कि मुझे अपने क्षेत्र की जनता का अपार स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा हैं , जिस तरह जनता ने रक्त तिलक किया मैं अविभूत हूं, मेरे गुरु स्वामी सुरेन्द्र नाथ जी के आशीर्वाद और प्रेरणा से मैंने राजनीति में आने का निर्णय लिया, मैं अपने गुरु के वचनों को आदेश समझकर पालन करते हुए राजनीति नहीं, सेवा करूगी यह मेरा अपनी क्षेत्र की जनता से वादा हैं ।
एक मजबूत प्रत्याशी मंजूषा कड़ी टक्कर दे रही हैं अपने प्रतिद्वंद्वियों को ।
प्रत्याशी इंजीनियर मंजूषा पाटले की साफ एकदम साफ-सुथरी ,जनता के हितों के प्रति चिन्ता करने वाली और कुछ कर गुजरने का उत्साह देखते हुए , हर जाति-धर्म के लोगों, अलग-अलग हिन्दू संगठनों और साधु संतों का , मंजूषा को भरपूर समर्थन मिल रहा हैं । एक मजबूत प्रत्याशी होते , मंजूषा अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देते दिख रहीं हैं, अब देखने वाली बात होगी कि जीत की बाजी कौन मरता हैं ।
![Rajdhani Se Janta Tak](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/uploads/2023/08/Picsart_23-04-17_18-28-31-971-1_uwp_avatar_thumb.jpg)
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है
![Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)