राजधानी से जनता तक । देवभोग । जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल । नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चुनावी राजनीति सरगर्मी तेज हो गई है। इसी तरह जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 11 से कर्मठ अनुभवी, शिक्षित,व सबके दुःख सुख में साथ देने,लोकप्रिय, भारतीय जनता पार्टी से अधिकृत जुझारू,सरल स्वभाव, मृदुभाषी शोभा चंद पात्र ने अपने क्षेत्रों में जनसमपर्क अभियान को तेज कर दिया है। जैसे – जैसे चुनाव सामने आतीं जा रही हैं, तो प्रत्याशी अपने क्षेत्र चुनावी प्रचार प्रसार में पूरी ताकत झोंक दिया जा रहा है। शोभा चंद पात्र को जैसे ही चुनाव चिह्न जलती हुई बल्व छाप आवंटित किया गया है। जिसके बाद से उन्होंने क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान गांवों के सभी माताओं बहनों, बुजुर्गो व युवाओं इन सभी मतदाताओं से निरंतर जनसंपर्क कर अपने ओर समर्थन जुटाने में एड़ी चोटी एक कर आशीर्वाद लिया जा रहा है। क्षेत्र के आस-पास गांवों में उनकी सक्रियता देखने को मिल रहा है।पात्र अपने क्षेत्र में जितने भी गांव हीं सभी के घरों में जाकर आम नागरिकों को जलती हुई बल्व छाप पर वोट डालने को बार-बार अपील किया जा रहा है।जिस तरह से माहौल बनता हुआ दिखाई दे रहा है, कि उनके पक्ष में जनता-जनार्दन का भरपूर समर्थन से माहौल तेज़ बना हुआ हैं। क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता बढ़ रही हैं। ओर समर्थकों का कहना है,कि इस बार शोभा चंद पात्र को विजय हासिल करने की भारी उम्मीदें हैं,सबकी प्रयास से सफल होने कि कायम बरकरार रखी जाएगी।
![Rajdhani Se Janta Tak](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/uploads/2023/08/Picsart_23-04-17_18-28-31-971-1_uwp_avatar_thumb.jpg)
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है
![Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)