शंकरैय्या और जानकी ने मारी बाजी।

बीजापुर । भरत विहान दुर्गम । जिला पंचायत सदस्य में आवापल्ली से शंकरैय्या तो पामेड़ से जानकी ने मारी बाजी।दोनों ही भाजपा के समर्थित प्रत्याशी रहे है।दोनों उसूर ब्लॉक में भाजपा को लीड करते आगे बढे है।आवापल्ली क्षेत्र में 18 पांच 70 गांव है उसूर ब्लॉक में कुल 72 मतदान केंद्र इसमें 42 को शिफ्ट किया गया है।जिसमे कुल मतदाता 34601 सहित 39 ग्राम पंचायत 132 गांव है।जिसमे आपको बता दे कि शंकरैय्या माड़वी नेजिला पंचायत उपाध्यक्ष रहे कमलेश कारम को पछाड़ा है।शंकरैय्या माड़वी ने लगभग 1500 वोट से भी आगे कमलेश को मात देकर विजय प्राप्त किया है।वही पामेड़ क्षेत्र से जानकी कोरसा भाजपा से मैदान में थी तो कांग्रेस से सरोजनी कट्टम जानकी की प्रतिद्वंद्वी थी।मतदान दिन दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ी मुकाबला देखने को मिल रहा था।जैसे जैसे कल शाम ढलने लगा वैसी वैसी रुझान ने नेताओ की धड़कन तेज होने लगी।सन्ध्या वक्त पामेड़ क्षेत्र से ऐसी खबर आई कि जिसे जानकी कोरसा सुन उसके आँशु निकलने लगे और काँग्रेस प्रत्यासी सरोजनी कट्टम के पक्ष में माहौल बना और सरोजनी ने उसूर गांव में अपना जीत का जश्नन भी गांव वालों के साथ मनाया।अब आज सुबह होते ही जो मतदान केंद्र से खबर आ रही है उससे

भाजपा प्रत्यासी जानकी कोरसा ने 166 मतों से सरोजनी कट्टम को मात देकर जीत हाशिल किया है।अब कयावद ये लगाया जा रहा है कि जो जानकी कोरसा का सपना था जिला पंचायत अध्यक्ष बनने का वो सपना पूरा होने की कगार में हैं।अब उसूर ब्लॉक में दोनों ही जिला पंचायत सदस्य भाजपा समर्थित ने मारी है बाजी।दोनों के मतगणना की अब भी आधिकारिक घोषणा आना शेष है।

भाजपा मंडल अध्यक्ष-तीरथ जुमार

उसूर ब्लॉक के मंडल अध्यक्ष तीरथ जुमार के नेतृत्व में ये बड़ी जीत भाजपा को मिली है।जिसमे मंडल अध्यक्ष तीरथ जुमार बोले हमारे आदरणीय नेता हम सबके चहिते पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के नेतृत्व में हमने ये कमान संभाली है।जिसमे जिले के जिलाध्यक्ष घासीराम नाग,पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार, बस्तर प्रभारी जी वेंकट,एवम वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में हमने उसूर ब्लॉक में भाजपा ने बड़ी फतेह हासिल किया है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज