भाजपा की तनुजा कुमार ने मारी बाजी,गांव में निकला जीत का जुलूस

बीजापुर । भरत विहान दुर्गम। भोपालपट्टनम जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमाक 04 तिमेड से तनुजा कुमार विजय हुई है।आपको बता दे कि भटपल्ली निवासी तनुजा कुमार लगभग 395 वोट से फतेह हासिल की है।तनुजा कुमार शैलेश कुमार की धर्मपत्नी है।भोपालपट्टनम क्षेत्र क्रमाक 4 से 4 प्रत्यासी मैदान में थे। जिनमें 2 निर्दलीय थे और दो पार्टी से कांग्रेस से वर्षा इनला थी तो निर्दलीय में शशिकला झाड़ी,एवम कोटेशवरि दुर्गम।वही भाजपा प्रत्यासी और कांग्रेस प्रत्यासी में जमकर टक्कर की संभावना नजर आ रही थी।जिसमे वोटिंग बाद जो रुझान भाजपा प्रत्यासी तनुजा कुमार के खेमे में सबसे ज्यादा दिखी है।यही वजह है कि तनुजा कुमार सार्वधिक लीड से विजय हुई ।तिमेड जनपद सदस्य क्षेत्र में 3 ग्राम पंचायत है जिसमे 7 गांव आते है और 2100 लगभग आबादी कई जाती है।तनुजा कुमार की विजय होने की सबसे बड़ी वजह ये माना जाता है कि भटपल्ली में कुमार परिवार का पकड़ सबसे मजबूत माना जाता है।यही वजह है कि तनुजा कुमार को सबसे ज्यादा वोटिंग स्थानीय गांव से मिली है।वही तनुजा की पढ़ाई की बात करे तो बीएससी नर्सिंग तक उन्होंने पढ़ाई भी किया है।सारे प्रत्यासीयो में अच्छी क्वालिफिकेशन के साथ व्यवहारसील भी गांव में इन परिवारों को माना जाता है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज