सतनामी समाज द्वारा प्रदेश स्तरीय भव्य आयोजन का पोस्टर विमोचन 

संवाददाता ईश्वर नौरंगे 

 

सतनामी समाज छत्तीसगढ युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष कमल कुर्रे ने बताया कि युवा प्रकोष्ठ टीम के द्वारा प्रदेश स्तरीय वीरबलिदानी राजा गुरु बालक दास वेशभूषा स्पर्धा सेजबहार डोमा रायपुर में कराया जा रहा है दिनांक,15,7,2025 को दिन रविवार,जिसमें 7 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों को इस स्पर्धा में शामिल किया जाना है इस आयोजन का आज राजधानी रायपुर में पोस्टर विमोचन किया गया जिसमें साथ ही साथ रायपुर जिला टीम की बैठक कर सबको अलग अलग कार्य सौंपा गया जिसमें मुख्य रूप से,आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, मंत्री दर्जा प्राप्त छत्तीसगढ़ शासन जिला, ब्लाक,वार्ड के सभी मेंबर उपस्थिति हुए मुख्यरूप से दिलीप कुर्रे, संजय सारंग, सी एल जोशी, राजा बंजारे, राजेश बघेल, प्रवीण बंजारे, उपकार जी,रमेश जांगड़े, अजय जांगड़े, जितेश भारती, शंभु ओगरे,राहुल माहेश्वरी, कुमार महेश्वर,राहुल खेलवार,जोहन पाटले , मुकेश बंजारे, प्रीतम बारले, यमन सोनवानी, करण टंडन,राहुल खरे, नरेश चतुर्वेदी, गुलशन, ललित बंजारे,प्रियांशु, नरेश बंजारे, सूर्या, दादू ,एवं बड़ी संख्या में युवा प्रकोष्ठ टीम शामिल थे उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी लक्ष्मण, कुलेश्वर ललित,राहुल, प्रवीण,के द्वारा दिया गया

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!