कोडिन सिरप सप्लाई करने वाला सरगना को किया गया गिरफतार

राजधानी से जनता तक|सक्ति| पुलिस अधीक्षक सक्ती अंकिता शर्मा द्वारा शान्ति व्यवस्था रखने के मददेनजर रखते हुये अवैध जुआ,सट्टा, शराब, मादक पदार्थ बिक्री व परिवहन करने वाले अपराधियों पर अकुंश लगाने हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश था जिसके तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , हरीश यादव जी, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनीष कुंवर सक्ती के मार्गदशन पर थाना प्रभारी निरी. लखन लाल पटेल थाना बाराद्वार को मुखबीर से सुचना मिला कि पूर्व मे इसी प्रकरण मे गिरफ्तार शुदा आरोपी रितेश गबेल पिता पुरूषोत्तम गबेल उम्र 26 साल निवासी चैनपुर थाना करतला जिला कोरबा (छग) को सप्लाई करने वाला चूड़ामणि यादव उर्फ़ वासु यादव पिता भेखराम यादव उम्र 24 साल निवासी ग्राम-लारीपानी थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ (छग) जो उसके साथी रितेश गबेल के पकड़ाने के बाद से अपने निवास व आसपास के क्षेत्रो से फरार था वह अपने निवास आया हुआ हैं मुखबिर कि निशांदेही के आधार पर रेड कारवाही किया गया जो पुलिस आने कि भनक लगने पर आरोपी – चूड़ामणि यादव उर्फ़ वासु यादव भागा रहा था जिसे घेराबंदी कर ग्राम लारीपानी मे पकड़ा गया जिससे पूर्व मे घटित इस प्रकरण के सम्बन्ध मे पूछताछ किया गया जो पुलिस को भटकाने कि कोशिश करने लगा किन्तु पुलिस द्वारा टीम बनाकर कड़ाई से कड़ी-दर-कड़ी पूछताछ करने पर आरोपी चूड़ामणि अवैध कोडिन सिरप न्यायिक रिमांड पर चल रहे आरोपी रितेश बघेल को सप्लाई करना स्वीकार किया अपना जो धारा 21 सी, 29 नारकोटिक्स एक्ट का सबुत पाये जाने से आरोेपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर मान.न्यायालय पेश किया जा रहा हैं।

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक लखन लाल पटेल, सउनि यशवंत राठोर ,प्रआर. मनीष राजपूत ,आर. दिलसाय सोनवानी , आर. अजय बंजारे ,आर. रामनिवास उरांव का योगदान रहा*।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज