संवाददाता अशोक मनहर

जयंती में कई गांवों के लोग हुए शामिल।
सरसिवा, ग्राम पंचायत बलौदी में पिछले साल के अपेक्षा इस वर्ष भी बाबा गुरुघासीदास बाबा का जयंती कार्यक्रम का आयोजन रखा था जिसमें पहला इनाम 10000 हजार रूपये व द्वितीय पुरस्कार 5000 रुपए तृतीय 3100 रुपए रखा गया था
एवं मंगल भजन के लिए प्रथम पुरस्कार 1000 रुपए व द्वितीय 500 रखा गया जिसमें बसना पंथी पार्टी हुए प्रथम स्थान हासिल कर प्रथम पुरस्कार का भागीदार बने, एवं दूसरा स्थान आंचल बालिका पंथी पार्टी देवरबोर हासिल किए और तीसरा स्थान दुरूग ने हासिल किया , चल रहे है जयंती कार्यक्रम में पंथी पार्टी व मंगल भजन के कलाकार हभी पहुंचे जिसमें प्रथम स्थान बूंदबाई लहरे भिनोदा वाले विजेता हुए, इस कार्यक्रम में गांव वाले सरपंच,समितिगढ़ का विशेष योगदान था
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




