राजनीतिक दलों में सामंजस्य की स्थिति ना निर्मित होने से कही टूट तो कही फूट पड़ती दिखाई दे रहा है।

सोशल मीडिया में हो रहा वायरल बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर घोषित नाम पर लगाया गया होल्ड।

कांग्रेस पार्टी में चल रही है सिरफुटाऊहल का दौर जहां दो दावेदार अपनी अपनी दावेदारी को लेकर करते रहे हैं शक्ति प्रदर्शन।

भाजपा के द्वारा घोषित प्रत्याशी पार्टी से नाराज चल रहे बड़े और सक्रिय नेताओं को एक मंच में लाने अब तक नहीं हुई सफल।

मोहन प्रताप सिंह

सूरजपुर/:– इन दिनों प्रदेश सहित सूरजपुर जिले में राजनीति की हवा गर्म चल रही है वही सूरजपुर जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र है जिममें भटगांव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 जिले में सबसे बड़ी हॉट सीट मानी जा रही है जहा भटगांव विधानसभा में भले ही चुनाव में एक माह का समय बाकी क्यों न हो लेकिन राजनीतिक दलों में इन दिनों कुछ भी ठीक ठाक नही चल रहा है जहां क्षेत्र की जनता भी इस दिशा में शांत मन बनाकर सिर्फ राजनीतिक दलों की हाव भाव को समझने और पहचानने का प्रयास कर रही है और आम जनता का मन किस और बैठता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

बहुजन समाजवादी पार्टी ने प्रत्यासी का टिकट किया होल्ड

इन दिनों बहुजन समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष के लेटर पैड में लिखा पत्र सोसल मीडिया में दिखाई दे रहा है जिसमे लिखा है की बहुजन समाजवादी के द्वारा भटगांव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 से घोषित प्रत्यासी नरेन्द्र साहू के टिकट को जिला अध्यक्ष के द्वारा होल्ड कर दिया गया है जिसमें जिला अध्यक्ष के द्वारा लिखे पत्र में बताया गया है की पार्टी के समक्ष गलत तथ्य प्रस्तुत कर टिकट हामिल किया गया है जो कि पूर्णरूप से गलत है जिस संबंध में पार्टी को समय रहते पता चल गया और पार्टी ने तत्काल निर्णय लेते हुए प्रत्यासी को दिए टिकट को होल्ड करने का मन बना लिया यही कारण है की बहुजन समाजवादी पार्टी ने प्रत्यासी का टिकट होल्ड कर दिया है।

कांग्रेस सिरफुटाउहल का दौर चल रहा है

कांग्रेस की बात करे तो कांग्रेस पार्टी में भी कुछ ठीक ठाक नही चल रहा है। यहां भी कांग्रेस पार्टी में सिरफुटाउहल का दौर चल रहा है जहां दो दावेदारों के समक्ष लगातार अपना अपना दावेदारी पेश करते हुए शक्ति प्रदर्शन का दौर चल रहा है जबकी सूत्रों की माने तो यही कारण माना जा रहा है की कांग्रेस में विरोध की स्थिति निर्मित न हो इसलिए कांग्रेस पार्टी के द्वारा टिकट की घोषणा अब तक नहीं की गई है।

घोषित भाजपा प्रत्यासी के द्वारा नाराज नेताओं को अब तक एक मंच पर नहीं लाया जा सका

भारतीय जनता पार्टी की बात करे तो भले ही दो माह पूर्व भाजपा द्वारा प्रत्यासी का घोषणा क्यो ना कर दिया गया हो लेकिन भाजपा में भी सबकुछ ठीक ठाक नही चल रहा है, जुड़े सूत्र तो यह बताते हैं कि दो माह बाद भी आजतक नाराज भाजपाइयों को एक मंच पर लाने में भाजपा प्रत्यासी सफल नहीं रही है और भाजपा प्रत्यासी के द्वारा जहा जहा जनसंपर्क के लिए दौरा किया जा रहा है वहा ना तो किसी भी प्रकार का उत्सुकता का माहौल है और ना ही लोग जुड रहे हैं। ऐसे में यह पार्टी कहा जा कर और कौन सा रास्ता अख्तियार करेंगे ये तो देखने वाली बात होगी हालाकि जनादेश 3 दिसंबर को आयेगा जो सब कुछ स्पष्ट कर देगी।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2023
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!