Search
Close this search box.

मनरेगा के काम में रोजगार सहायता ने की जम कर मनमानी

मस्तूरी:- मनरेगा के कामो में एक बार फिर मनमानी करने का मामला सामने आया है। शासन लोगो को रोजगार देने के लिए गांव गांव में रोजगार गारंटी चला रही है। लेकिन मस्तुरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत अकोला में ऐसा नही है, यहां रोजगार सहायक मनमानी पूर्वक डबरी निर्माण कार्य, खेत समतलीकरण कार्यो में मशीन चला कर कार्य कराने का आरोप लगाया है। गांव में मशीन से काम होने की वजह से लोगो को रोजगार नहीं मिल रहा है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि रोजगार सहायक बिना काम कराए अपने रिस्तेदारो के नाम से भुकतान कराया गया है। शिकायत के बाद भी कार्यवाही नही होने पर ग्रामीण अब कलेक्टर से गोहर लगाने की बात कही है। मनरेगा के कामो में एक बार फिर मनमानी करने का मामला सामने आया है।शासन लोगो को रोजगार देने के लिए गांव गांव में रोजगार गारंटी चला रही है। लेकिन मस्तुरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत अकोला में ऐसा नही है, यहां रोजगार सहायक मनमानी पूर्वक डबरी निर्माण कार्य, खेत समतलीकरण कार्यो में मशीन चला कर कार्य कराने का आरोप लगाया है। गांव में मशीन से काम होने की वजह से लोगो को रोजगार नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि रोजगार सहायक बिना काम कराए अपने रिस्तेदारो के नाम से भुकतान कराया गया है। शिकायत के बाद भी कार्यवाही नही होने पर ग्रामीण अब कलेक्टर से गोहर लगाने की बात कही है।

Ravindra Tandan
Author: Ravindra Tandan

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!