गणेश नगर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 300 मरीज का हुआ इलाज, निशुल्क दवा का वितरण भी ,महापौर पूजा विधानी ने किया शिविर का शुभारंभ

बिलासपुर:- गणेश नगर में आज दिव्य दिशा संस्थान के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 300 से अधिक मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें मुफ्त में दवाइयां का वितरण किया गया तथा स्वस्थ जीवन शैली के बारे में जानकारी दी गई। महापौर पूजा विधानी ने खुद अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। शिविर का शुभारंभ करते हुए महापौर ने कहा कि दिव्य दिशा संस्थान के द्वारा एक पुनीत कार्य किया जा रहा है और एक कदम आगे बढ़कर हमको इसमें सहयोग करना चाहिए गरीबों की सेवा ही सच्ची सेवा है। गणेश नगर की मितानिन बहनों ने घर-घर पहुंचकर मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण कराया तथा स्वास्थ्य लाभ लेकर स्वस्थ जीवन शैली में सहयोग दिया।

महापौर पूजा विधानी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार आम जनता के हितों की योजना के साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य की भी चिंता कर रही है और सरकार चिकित्सा के माध्यम से गरीब मरीजों की सेवा भी कर रही है। निशुल्क इलाज भी अस्पतालों में किया जा रहा है । और गणेश नगर में आज निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर पुण्य का काम होम्योपैथिक तथा आयुर्वेदिक अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा किया जा रहा है । इस क्षेत्र के पार्षद अब्दुल इब्राहिम ने कहा कि गणेश नगर में लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया जाता है और शहर के वरिष्ठ चिकित्सक के माध्यम से यहां समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर लगाया जाता है उन्होंने कहा कि गिरीश त्रिवेदी और उनकी टीम पुनीत का का पूर्ण का काम कर रहे हैं। डॉक्टर के बिना जीवन अधूरा है । और हमें इस शिविर में स्वास्थ्य लाभ के लिए अपना परीक्षण कर कर स्वस्थ जीवन दिनचर्या में शामिल होने का अवसर मिला है।

आज होम्योपैथिक तथा आयुर्वेदिक अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर ओमकार राजपूत, रुक्मणी कुर्रे डॉक्टर डॉ श्रुति थवाईत, डा बालेंद्रु त्रिपाठी तथा दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भूपेंद्र साहू पैथोलॉजिस्ट अभय ताम्रकार का महापौर पूजा विधानी ने सम्मानित किया। आयुर्वेदिक , एलोपैथिक तथा होम्योपैथिक के उपस्थित चिकित्सकों स्वास्थ्य शिविर में गणेश नगर में मरीजों को अच्छे स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए निशुल्क उपचार किया और दवा का वितरण किया। आज स्वास्थ्य शिविर में पार्षद वल्लभ राव पूर्व पार्षद सीनू राव,एस शीनू , अनिल कश्यप नरेंद्र श्रीवास अमर दास बंजारे, के अलावा वार्ड की मितानिन का महत्वपूर्ण सहयोग रहा । इस अवसर पर शिविर में सहयोगी के रूप में संतोष पटेल, रवीना प्रजापति, संदीप साहू ,रंजन यादव दीपक हिंगोली ,भारत लाल पटेल ,नीलम सूर्यवंशी ,प्रेमा तिग्गा, का महत्वपूर्ण योगदान था कार्यक्रम का संचालन अखिल वर्मा ने किया आभार प्रदर्शन गिरीश त्रिवेदी के द्वारा कियागया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गिरीश त्रिवेदी ,आनंद डोरस ,सुधा नगपुरे,गोमती कंवर,राजेश चचाने,अखिल वर्मा,राज बंजारे, स्व सहायता समूह, स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं दिव्य दिशा संस्थान के कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा।

होम्योपैथिक महाविद्यालय खोलने की मांग 

दिव्य दिशा संस्थान के द्वारा प्रदेश में होम्योपैथिक महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर महापौर पूजा विधानी को मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के नाम एक पत्र दिया गया और और इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुदृढ में भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग की। डॉ ओंकार राजपूत डॉक्टर रुक्मणी कुर्रे तथा दिव्य दिशा संस्थान के गिरीश त्रिवेदी ने महापौर को बताया कि पूरे प्रदेश में एक भी होम्योपैथिक महाविद्यालय नहीं है राज्य सरकार यदि प्रदेश में होम्योपैथिक कॉलेज खुलता है तो प्रदेश के हजारों छात्रों को लाभ मिलेगा तथा होम्योपैथिक के क्षेत्र में प्रदेश के मरीजों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। महापौर पूजा विधानी ने कहा है कि वे मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर इस मांग को रखेंगे तथा उन्होंने आस्वस्त किया है कि बिलासपुर जिले में एक होमियोपैथिक महाविद्यालय खुलने से यहां के आम जनता को तथा मेडिकल के छात्राओं को सीधा लाभ मिलेगा।

Ravindra Tandan
Author: Ravindra Tandan