विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला गहराया, 10 दिन बाद कब्र से निकाला गया शव,मायके वालों की शिकायत पर कार्रवाई, जांच के लिए आज सिम्स में होगा पोस्टमार्टम…

बिलासपुर:- बुंदेला गांव में विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला और गंभीर हो गया है, जहां 23 वर्षीय जया सांडे की मौत के दस दिन बाद पुलिस ने एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी की अनुमति और राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में कब्र खोदकर उसका शव बाहर निकाला।

जया की 27 नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी, जिसके बाद मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या की आशंका जताते हुए चकरभाठा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। परिजनों की मांग पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को दोबारा परीक्षण के लिए कब्र से बाहर निकालकर आज सिम्स में पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर ली है, ताकि मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।

Ravindra Tandan
Author: Ravindra Tandan